चॉकलेट से बनाये गणेश, दूध में विसर्जित कर चॉकलेट मिल्‍क बाटेंगे बच्‍चों में

मुंबई: मुंबई में रहने वाली एक मोहतरमा जिनका नाम रिंटू कल्‍याणी राठौड़ है, रिंटू मुंबई में खुद की एक बेकरी 'रिनी बेक्‍स- बेक योर ड्रीम्‍स' संचालित करती हैं, रिंटू कल्‍याणी राठौड़ ने इस बार गणेश चतुर्थी पर कुछ अलग करने की ठानी व रिंटू ने गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेशजी की 35 किलो की 38 इंच लंबी मूर्ति प्‍योर चाॅकलेट से बनाई हैं। रिंटू कल्‍याणी राठौड़ को इस मूर्ति को बनाने में 50 घंटे का समय लगा. रिंटू ने कहा की हमने इस गणेश जी की मूर्ति को पांच दिन बाद दूध में विर्सजित करने की योजना बनाई है, और इस चॉकलेट गणेश को हम हजारों गरीब व जरूरतमंद बच्‍चों को खिलाएंगे हैं ताकि उनके जीवन में खुशियां फैला सकें। रिंटू कल्‍याणी राठौड़ ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कहा की मैं एक कमर्शियल डिजाइनर से डिजाइनर बेकर बनी हूं।'

रिंटू ने आगे कहा कि 'मुझे भक्ति के नाम पर पर्यावरण का जिस तरह शोषण हो रहा है, उसे देखकर पीड़ा होती है। मैं विसर्जन के बाद समुद्र तट की स्थिति अपनी आंखों से नहीं देख सकती मैं इसके सख्त खिलाफ हूँ व गणेश जी की भक्ति में जब गलियो में अश्लील गाने बजते है तो यह गलत है, यह गणेश जी की भक्ति नही है. इस बार गणेश चतुर्थी पर गणेशजी की तरह तरह की मूर्तियां बाजार में मिल रही हैं जिसमें स्‍पाइडरमेन से लेकर बाहुबली भी शामिल हैं। लेकिन रिंटू ने बिलकुल अलग हटकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

Related News