4G नेटवर्क के लिए साथ आए अम्बानी ब्रदर्स

हाल ही में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी से जुडी ख़बरों में एक खबर और सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को रिलायंस ग्रुप के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे यह बात सामने आई है कि दोनों अम्बानी मिलकर अपनी टेलीकॉम कम्पनियों की एक नई 4G सर्विस के लिए साथ में काम करने वाले है. इसको लेकर यह बात भी सामने आई है कि हस्ताक्षर प्रक्रिया, लेनदेन वगैरह जैसी जरुरी कार्रवाई को भी अगले महोने तक पूरा कर दिया जायेगा.

उक्त मामले में ही यह बात भी सामने आई है कि चाहे मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी की कंपनियां साथ में काम कर रही है लेकिन इन दोनों की आइडेंटिटी अलग-अलग ही रहने वाली है. बताया जा रहा है कि अम्बानी ब्रदर्स एक नए 4G प्रोजेक्ट के तहत साथ में काम करने के लिए सहमत हुए है और यहाँ हुई बैठक में भी यह बात स्पष्ट की गई है कि दोनों अम्बानी अपने इस नए प्रोजेक्ट का सञ्चालन भी साथ में ही करने वाले है. मामले में यह कहा जा रहा है कि रिलायंस अपनी यह 4G सेवा इस साल के अंत तक पूरे देश में शुरू करने जा रही है. विश्लेषकों का यह मानना है कि कम्पनी को एयरटेल और वोडाफोन से मार्केट में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है.

Related News