SKS को मुद्रा से मिल रही 100 करोड़ रूपए की पुनर्वित्त सुविधा

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस को हाल ही में सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी (MUDRA) के द्वारा ऋण सुविधा मुहैया करवाई गई है. मामले में यह बताया जा रहा है कि SKS को 10 फीसदी की वार्षिक ब्याज पर मुद्रा के द्वारा 100 करोड़ रूपए की पुनर्वित्त सेवा दी जा रही है. मामले में ही यह बात भी सामने आ रही है कि इस राशि के जरिये SKS छोटे उद्यमियों को फाइनेंस सर्विस का लाभ देने वाला है.

साथ ही जानकारी में आपको यह भी बता दे कि कम्पनी के द्वारा ही एक विज्ञप्ति के जरिये यह बताया गया है कि मुद्रा के द्वारा किसी भी सूक्ष्म कम्पनी को दी जा रही यह पहली पुनर्वित्त सीमा है. इस मामले में ही SKS के अध्यक्ष दिली राज का यह कहना है कि, "मुद्रा के द्वारा जो रकन 10 प्रतिशत की दर पर दी जा रही है यह रकम परंपरागत ऋणदाताओं से नियमित मियादी ऋण की दर से सस्ती साबित हो रही है.

इससे हमारी यह बात पुख्ता हो जाती है कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी-सूक्ष्म वित्त संस्थान ढांचा हमें निचली दरों पर पुनर्वित्त की सुविधा लेने पर बाध्य नहीं करता है."

Related News