इस मामले में धोनी को कोर्ट से मिली राहत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, क्रिकेट टीम के सफल कप्तान के ऊपर विज्ञापन मामले को खिलाफ रोक लगा दी है।  सुप्रीम कोर्ट ने शिकायकर्ता जयकुमार हीरेमठ को नोटिस भी भेजा है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, दरअसल एक पत्रिका के पहले पेज पर भगवान विष्णु के रूप में विज्ञापन जारी करके हिन्दू देवता के अपमान के करने के खिलाफ दायर मामले को चुनौती दी है। इस विज्ञापन के मामले पर सुनवाई करते हुए कनार्टक हाईकोर्ट ने एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्‍ट्रेट  की अदालत में उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को खारिज करने से मना कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या फिर किसी भी सेलिब्रेटी को भगवान को अपमानित करने वाले विज्ञापन करने से पहले यह सोचना चाहिए कि इससे भारतीय लोगो के मन को ठेस पहुंची हैं . फिर बाद में  धौनी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस विज्ञापन के मामले में फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी. जहां से महेंद्र सिंह धोनी को राहत मिली है.

Related News