भोजपुर में गूंजा उरी में शहीद राजकिशोर की वीरता का गान

पटना : जम्मू - कश्मीर से पटना में जब तिरंगे में लिपटा कौफिन बिहार पहुंचा तो हर कहीं भारत माता की जय के जयकारे गूंज रहे थे। दरअसल उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान राजकिशोर सिंह की पार्थिव देह को उनके गांव पीपरपांती लाया गया था। यहां पर उनके अंतिम दर्शनों के बाद उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। यह गांव भोजपुर के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में आता है। इसके पूव उन्हें सेना ने सैनिक सम्मान प्रदान किया।

शहीद की पार्थिव देह जैसे ही उनके राज्य बिहार पहुंची तो हर कहीं भारत माता की जय के जयकारे गूंज उठे। लोगों की आंखें नम हो आईं। इतना ही नहीं लोग शहीद राजकिशोर अमर रहे के जयकारे लगाने लगे। शहीद का कौफिन देखकर उनके परिजन गमगीन हो गए। परिजन बिलखने लगे लेकिन उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व था।

गौरतलब है कि आतंकी हमले में घायल होने के बाद भी राजकिशोर ने जीवन और मृत्यु का संघर्ष किया और गुरूवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन की बात सुनकर सभी शोक में डूब गए।

Related News