सांसद पप्पू यादव को Y श्रेणी सुरक्षा

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सांसद पप्पू यादव को जान के खतरे को देखते हुए ‘वाइ’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी आर चतुर्वेदी ने इस संबंध में राज्य सरकार के गृह सचिव को पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पप्पू यादव को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, अपराधियों व माओवादियों से जान का खतरा है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया.

गौरतलब है कि बुधवार को पप्पू यादव ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की थी. इसके बाद उन्हें ‘वाइ’ श्रेणी की सुरक्षा देने पर फैसला लिया गया. इससे पहले इसी महीने में पूर्व CM जीतनराम मांझी को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

Related News