यादव की बिदाई, कोहली को मिला राज्यपाल का प्रभार

भोपाल : मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव की बिदाई हो गई है। यादव की बिदाई के साथ ही ओमप्रकाश कोहली को अब प्रदेश के नये राज्यपाल की कमान सौंप दी गई। हालांकि वे प्रदेश में बतौर कार्यवाहक के रूप में रहेंगे। बीते दिन राजभवन में यादव का बिदाई और गुरुवार को कोहली का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया। कोहली ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

आपको बता दें कि कोहली अभी गुजरात के भी राज्यपाल है। राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन ने कोहली को शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर राज्य के सीएम शिवराजसिंह चैहान के अलावा अन्य कई मंत्रिगण, गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौजूद थे।

मीसाबंदी भी रहे- मध्यप्रदेश के नये कार्यवाह राज्यपाल 26 वे राज्यपाल होंगे। वे न केवल अच्छे लेखक और शिक्षाविद के रूप में पहचाने जाते है वहीं मीसाबंदी भी रहे है। गौरतलब है कि रामनरेश यादव का कार्यकाल 7 सितंबर को पूरा हो गया है और उनका नाम व्यापमं घोटाले में भी उछला था।

उच्च न्यायालय ने दी राज्यपाल रामनरेश यादव को बड़ी राहत

Related News