म.प्र. केबिनेट ने लिया महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाने का फैसला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक हुई जिसमे अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) छह प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया। बैठक में अनिल माथुर को जनसंपर्क संचालक के पद पर संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। 

हम आपको बता दे कि महंगाई भत्ते बढ़ने के इस फैसले से अब कर्मचारियों को 125 फीसदी डीए मिलेगा। इससे सरकार के खजाने पर सालाना 905 करोड़ रुपए का अधिक भार आएगा। सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बढ़े हुए डीए का लाभ पेंशनर्स, पंचायतराज संस्था और स्थानीय निकाय के अध्यापक, पंचायत सचिव सहित अन्य संवर्गों को मिलेगा। 

सहायक सूचना अधिकारी और प्रचार सहायक ग्रेड एक के सीधी भर्ती के 17 पदों को एक बार के लिए पदोन्नति से भरने की मंजूरी भी दी गई। राजस्व विभाग के तहसील, उप तहसील कार्यालय भवन और आवासीय भवन निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

Related News