आ गया मोज़िला का नया अपडेट देखने को मिलेंगे ये फीचर

नई दिल्ली : मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स को चलने वालो की कमी नहीं है. सिस्टम में यूज़ किये जाने वाले ब्राउज़र में ज्यादातर मोज़िला या फिर क्रोम ही देखने को मिलता. तो अगर आप मोज़िला चलाने के शौक़ीन है तो आपके लिए अच्छी खबर यह है की मोज़िला ने नया अपडेट मोजिला 50 को पेश किया है हालांकि आपको आम इस्तेमाल करने पर अपडेट से फर्क दिखाई नहीं देगा लेकिन इसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं.

अपडेट को देखे तो एस.डी.के एक्सटैंशन और एस.डी.के. माड्यूलर लोडर के लिए परफार्मैंस में सुधार दिखाई देगा साथ ही ज्यादा से ज्यादा साइट्स पर वीडियो प्लेबैक मिलेगा. इसके अलावा विंडोज, मैक और लीनक्स में डाऊनलोड प्रोटैक्शन को एड किया गया है, कीबोर्ड शाॅटकट्स को अपडेट किया गया है, नए अपडेट में इमोजी के सैट को भी पेश किया गया है,फायरफाक्स 50 वर्जन विंडोज, मैक ओ.एस., लीनक्स और एंड्राॅयड के लिए उपलब्ध है. तो अब आपको नए अपडेट को समझने में आसानी होगी

एप्पल के बाजार में लगी सेंध, आईफोन 7 की बिक्री में कमी

6 GB रैम के साथ लांच हुआ वीवो का नया फ़ोन

Related News