मोदी जी' का ट्रेलर OUT

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म 'मोदी का गांव' का एक शानदार जानदार व वजनदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. आपको बता दे की यह जो फिल्म है उसका निर्माण बिहार के एक फिल्मकार सुरेश झा ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे और भारत को बदलने की उनकी दृष्टि पर एक फिल्म बनाई है.

सुरेश झा ने कहा कि यह बायोपिक नहीं है, इसके मेगा प्रीमियर की योजना है. अब इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. मुंबई के व्यापारी और मोदी के हमशक्ल विकास महांते ने फिल्म में मोदी की भूमिका निभाई है. मध्यम बजट की इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेता चंद्रमणि एम. और जेबा. ए अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.

झा ने बताया कि जेबा बिहार में एक भीषण बाढ़ में बह जाती है, लेकिन उसे एक एनजीओ द्वारा बचाया गया और अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया. झा ने कहा, “अमेरिका में उसने मोदी के नजरिए उनके काम और राष्ट्र को विकसित करने के सपनों को समझा. वह इससे प्रेरित होकर वापस लौटी, जिस पर फिल्म बनी.”

क्या अपने लक्ष्य तक पहुचेगी 'दंगल'

गुरुदत्त की जिदंगी जीना चाहते हैं शाहरुख

ईमानदारी और गंभीरता के कारण ‘दंगल’ जैसी फिल्म बनकर सामने आई....

 

Related News