दुनिया की सबसे खतरनाक पहाड़ी, छोटी सी भूल पहुंचा सकती है ऊपर

एडवेंचर करने का शौक सभी को होता है. इसके लिए लोग ऐसी जगह भी जाते हैं जहाँ पर एडवेंचर करने को मिले और खतरों से खेलने का मज़ा भी. कई बार आपने छोटी-छोटी पगडण्डी देखने को मिलती है जिस पर चलने में हमे डर लगता है. देखने पर ऐसा लगता है कि कहीं हम गिर ना जाये. आज हम आपको ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका भी कलेजा मुँह को आएगा.

दरअसल, चीन Mount Huashan नाम की पहाड़ी है जिसे पांच ऊंची चोटियों में से सबसे ऊंची चोटी माना जाता है. इस पर चलना मतलब अपनी मौत को दावत देना. साथ ही आपको बता दे, इस पर वही चल सकता है जिसमे इस पर चलने की हिम्मत हो. ये पहाड़ी चीन के दक्षिण क्षेत्र में बनी हुई है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है. इसकी ऊंचाई करीब 7087 फीट बताई जाती है. इस बारे में ये भी बताया  जाता है, कि इस पर्वत पर बहुत सारे ताओइस्ट मंदिरों का घर हुआ करता था, इसलिए सन्यासियों, पुजारियों ने अपनी सुविधा के लिए ये सीढियां बनाई थीं.

वैसे तो ये जगह अब सुनसान हो चुकी है लेकिन जिसे रोमांच का शौक है उनके लिए ये आज भी रोमांचकारी है. इस पहड़ि पर कई लोगों की जान भी जा चुकी है. यही कहा जाता है कि एक छोटी सी भूल भी आपको ऊपर का रास्ता बता सकती है. जी हैं, तो चलिए अगर आप देखने की हिम्मत रखते हैं तो आइये देखते हैं ये वीडियो.

 

यहाँ पड़ती है दुनिया की जानलेवा ठंड, तापमान होता है -52 डिग्री

माँ के सामने ही वैन के नीचे आया बच्चा, देखिये भयानक वीडियो

2017 की मोस्ट शॉकिंग फोटोज देखी आपने

Related News