Motorola लांच करेगी जल्दी ही अपना यह स्मार्टफोन

अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्दी ही अपने नए स्मार्टफोन के साथ दस्तक देने वाली है. कंपनी इस बार अपना नया स्मार्टफोन Moto M लांच करेगी. जिसे GFXBench वेबसाइट पर कोड नेम XT1663 के साथ लिस्ट किया गया है. इसके कुछ फीचर्स को लेकर खुलासा हो गया है, किन्तु इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिली है.

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सेल्स 4.6 इंच HD डिस्प्ले के साथ 1.9GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 (कोर्टेक्स A53 - ARMv8) प्रोसेसर व ओ.एस. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ भी दिया गया है. वही माली-T860 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है. वही 3GB रेम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

कैमरे की बात करे तो इसमें 16 MP ऑटोफोकस रियर व 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. वही इसमें   फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक्सीलेरोमीटर, पैडोमीटर, लाइटसेंसर, ग्यरोस्कोप और प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

Motorola ने लांच किया 3500 mAh बैटरी वाला Moto E3 Power स्मार्टफोन

Related News