मोटोरोला के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ

Motorola कम्पनी 2016 में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस बात का खुलासा Lenovo कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चेन शूडॉन्ग ने किया है. पिछले साल मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल नही किया था. फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल नही करने के कारण कम्पनी ने आश्चर्य भी जताया था. 2016 में मोटोरोला कम्पनी के स्मार्टफोन 5 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले है.

कम्पनी अपने स्मार्टफोन पश्चिमी और पूर्वी देशों के यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाने वाली है. इस ब्रांड के स्मार्टफोन में कम्पनी अब 4.7 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन नही लॉन्च करेगी. लेनोवो और मोटोरोला कम्पनी दोनों मिलकर एक UI इंटरफेस तैयार करने वाली है. इस नए UI को कम्पनी 2017 में लॉन्च करेगी.

कम्पनी अपने इस UI का इस्तेमाल हाई डिवाइस बनाने के लिए करेगी. 2014 में लेनोवो ने गूगल से मोटोरोला को ख़रीदा था. कम्पनी ने ये भी कहा है कि अब यह "Moto by Lenovo" के नाम से जाना जायेगा.

Related News