4 साल की डिस्प्ले वारंटी के साथ मोटोरोला ने लॉच किया शैटरप्रुफ मोटो एक्स फ़ोर्स

मोटोरोला ने अपना सबसे शानदार और पॉवरफुल मोबाइल लांच किया है, जिसका नाम मोटो एक्स फ़ोर्स है मोटो एक्स फ़ोर्स में कई अच्छे फीचर्स है जो की नई टेक्नोलॉजी के साथ आये है. 

मोटोरोला ने अपने इस मोबाइल में शैटरप्रुफ डिस्प्ले को ऐसा बनाया है, जिससे यह क्रांक्रीट स्लैब पर गिरने पर भी नहीं टूटेगा इसके साथ ही मोबाइल पर 4 साल की वारंटी भी दी है, जिससे मोटोरोला का यह मोबाइल काफी पॉवरफुल बन गया है. 

मोटोरोला का यह मोबाइल 32 जीबी के स्टोरेज में 49,999 रुपये की कीमत पर लांच हुआ है और जबकि 64 जीबी की वेरिएंट में 53,999 में लांच हुआ है.  कंपनी यह दावा कर रही है कि इसमें शैटर शील्ड स्क्रीन के साथ ऐलुमिनियम रिजिड कोर, एम्युलेड डिस्प्ले, दो लेयर वाले टच स्क्रीन पैनल से बना हुआ है.         फीचर्स में मोबाइल में 3 जीबी रेम दी गयी है, साथ ही क़्वालामकोर स्नेपड्रैगन 810 ओक्टाकोर का प्रोसेसर है, रियर कैमरा २१ मेगा पिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल है, साथ 3760 एमएच की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है.  

 

Related News