भारत में लांच हुआ MOTO Z और MOTO Z Play

18 अक्टूबर को भारत में लांच हो गया मोटोरोला का स्मार्टफोन मोटो Z और Z Play | लेनोवो ने अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर भारत में यह 2 मॉडल भारतियों के लिए उपलब्ध करवाये है |

Moto z की कीमत 39,999 रुपये और moto z play की कीमत 24,999 रुपये है। सबसे खास बात अगर आप फोटोग्राफी के शौकिन है तो मोटो आपको खास फीचर दे रहा है moto mood। मोटो मूड आप मोबाइल के पीछे 16-dot कनेक्टर इंटरफ़ेस से कनेक्ट कर सकते है । हालाँकि मोटो मूड अलग से बेचा जा रहा है ।

अब अगर स्पेसिफिकेशन की बातकर तो मोटो z 5.5 इंच qhd डिस्प्ले , 4 gb रैम 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा लेसर ऑटोफोकस के साथ, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल , 64 gb स्टोरेज के साथ 2600mAh बैटरी। वही moto z play में रैम 3gb है स्टोरेज 32gb , रियर कैमरा 16 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल है । वही बैटरी 3510mAh है।

नई रणनीति के साथ बाजार में उतरी HTC  स्मार्टफोन नही टेबलेट लांच करें वाला है Nokia

Related News