मोटोरोला कंपनी ने मोटो Z के लिए जारी किया नया एंड्राइड अपडेट

नई दिल्ली : भारत में कुछ महीने पहले मोटोरटोला ने अपना शानदार स्मार्टफोन मोटो Z पेश किया था जो की मोटो मोड़ के साथ आता है. यूज़र ने इस फ़ोन को बहुत पसंद किया और अब इस फ़ोन के लिए नया एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट आ गया है. अपडेट होने के बाद मोटो जेड स्मार्टफोन डेड्रीम (गूगल का मोबाइल वी.आर. प्लेटफार्म) के साथ कम्पेटेबल होगा. आपको बता दे की कंपनी ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी की moto z और moto g4 सीरीज में अपडेट दिया जायेगा अब मोटो Z के लिए जारी कर दिया गया है.

अभी यह अपडेट चुनिंदा मॉडल्स के लिए ही जारी किया गया है आप अपने मोटो के सेटिंग में अबाउट फ़ोन में जाकर चेक कर सकते है. एंड्राॅयड 7.0 नूगा वर्जन की नोटिफिकेशन मोटो जेड के NPL25.85-15 माॅडल के लिए जारी की जा रही है . मोटो जेड को भारत में अक्तूबर महीने में 39,999 रुपए की कीमत पर लांच किया गया था. यह कम्पनी का पहला माड्यूलर स्मार्टफोन है जो मोटो मोड्स के साथ आता है.

 

दोस्त तक पहुचना हुआ और आसान, उबर ने जारी किया नया अपडेट

कब आएगा ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन, जानिए क्या नया हो सकता है

Related News