Moto 360 स्मार्टवॉच भारत में 1 दिसम्बर को होगी लॉन्च

Motorola कम्पनी अपनी सेकेंड जनरेशन की स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है. कम्पनी ने moto 360 के लिए इन्विटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की तारीख भी कम्पनी ने बता दी है. इसे 1 दिसम्बर को दिल्ली में लॉन्च किया जायेगा. यह स्मार्टवॉच बर्लिन में लॉन्च हो चुकी है. बर्लिन में इसे IFA 2015 के दौरान सितम्बर में लॉन्च किया गया था.   moto 360 स्मार्टवॉच को दो वैरिएंट में लॉन्च किया जायेगा. इस स्मार्टवॉच की साइज पुरुषो और महिलाओं के लिए अलग अलग होगी. पुरुषो के लिए इसका साइज 46mm होगा और महिलाओं के लिए इसका साइज 42mm होगा.

अमेरिका में इस स्मार्टवॉच की कीमत 19,800 रुपये है. भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत ज्यादा हो सकती है.  इसमें 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर,512MB रैम,1.37 इंच और 1.56 इंच स्क्रीन साइज,4GB इंटरनल मैमोरी,300mAh की बैटरी दी गई है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 4.0 और वाई फाई दिया गया है. भारत में Apple कम्पनी ने भी अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 30,900 रुपये से शुरू है.       

Related News