कूड़ेदान में मिली बच्ची को लेकर माँ का खुलासा

राजधानी दिल्ली में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर इलाके में कूड़े में पड़ी मिली मासूम ने जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के शक में उसकी कलयुगी मां को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी मां 25 वर्षीय नेहा तिवारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी मां के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब उसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है.

विनोद नगर में शुक्रवार को किसी राहगीर को कूड़ेदान से एक मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. लोगों ने जाकर देखा तो पॉलिथीन में लपेटकर कूड़ेदान में नवजात बच्ची को फेंका गया था. तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

आरोपी नेहा ने पुलिस को बताया कि उसे बच्ची को पालने में काफी दिक्कत हो रही थी. बच्ची के रोने और रात में जागने की वजह से उसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी तबाह होती दिख रही थी. महज इतनी सी वजह के चलते वह बच्ची को बोझ की तरह देखने लगी थी. इसी कारण उसने यह कदम उठाया.

एक ट्वीट से बुरे फंसे सहवाग

सहवाग का बयान, कोहली-गांगुली को लेकर कही ये बड़ी बात

ICE CRICKET: बर्फीले मैदान में भिड़े पूर्व क्रिकेट दिग्गज, जाने-किसे मिली हार

Related News