गे बेटे की शादी लिए माँ ढूंढ रही दूल्हा

मुंबई : हालांकि अभी भी समलैंगिकता को लेकर समाज और कानून दोहरे पायदानों पर खड़े हैं। जहां न्यायालयों में इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि समलैंगिकों के हितों का संरक्षण किया जाए या फिर इसे समाज के लिए ठीक न माना जाए, तो दूसरी ओर सामाजिकता समलैंगिकों को अभी भी अलग ही नज़रों से देख रही है। इन सभी के बीच एक मां का दिल पसीज गया है और उसने अपने समलैंगिक बेटे के लिए मैट्रिमोनियल में विज्ञापन तक जारी करवा दिया है।

मां पद्यमा अय्यर इसे बिल्कुल भी बुरा नहीं मानती। उनका कहना है कि उनका बेटा अच्छा है। सोशल मीडिया में इस तरह का विज्ञापन एक अलग और पहले तरह का विज्ञापन है, पद्यमा अपने 36 वर्षीय बेटे की जल्द से जल्द शादी करना चाहती है। तो दूसरी ओर अंग्रेजी अख़बार से चर्चा में कहा गया है कि मैं अब बूढ़ी हो गई हूं, इस दुनिया से जाने से पहले अपने बेटे के लिए एक जीवन साथी ढूंढ लेना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि समलैंगिक माता - पिता की चिंताऐं अलग कैसे हो सकती हैं। उन्होंने समलैंगिकों के लिए अलग से वैवाहिकी प्रारंभ करने की बात भी कही।

Related News