मदर डेयरी दूध की कीमत 3रु बढ़ी

नई दिल्ली : मदर डेयरी दूध की कीमतों में तीन रुपए का इजाफा हुआ है. अब इन दूध की सप्लाई नई कीमतों के साथ शनिवार से शुरू होगी. बताते चले मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 49 रुपये की जगह अब 52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा तो वहीं टोंड दूध की कीमत 39 रुपये से बढ़कर 42 रुपये प्रति लीटर हो गई है. साथ ही डबल टोंड दूध की कीमत 35 रुपये से 38 रुपए बढ़ गई है. 

बता दे मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक की कीमत 25 रुपये के बजाय 26 रुपये हो गया. तो टोंड दूध का आधा लीटर पैक के लिए अब 21 रुपये देना होगा.  डबल टोंड दूध पैक की कीमत 18 रुपये के बजाय 19 रुपये हो गई. 

वही इस मुद्दे पर मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस नागराजन ने कहा, 'बीते एक साल में हमारे दूध खरीद मूल्य में 5-6 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. इसलिए हम उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, हमारी 90 प्रतिशत बिक्री आधा लीटर वाले पैक में होती है, इसलिए प्रभावी वृद्धि दो रुपये प्रति लीटर रहेगी.

अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष कर में हुई वृद्धि

सोना 400 रुपए टूटकर 29 हजार रुपए से नीचे फि‍सला

जब होली के रंगों में आए विधायक, विधानसभा से जाना पड़ा बाहर

 

Related News