इन मुल्कों में खाया जाता है सबसे ज्यादा मीट

अगर बात की जाये यह दुनिया कैसे जीवित है? तो प्राथमिक स्तर पर जवाब होगा भोजन से, वैसे और भी चीज़ें हैं जिनकी वजह से दुनिया जीवित है. इस दुनिया में जितनी भी जीवंत क्रियाएं हैं वह बगैर खाना यानि भोजन और पोषण के जीवित नहीं कर सकती हैं. इस दुनिया में ज्यादातर जीव दूसरे जीवों को अपना भोजन बनाकर जीवित रहते हैं जिसे खाद्य श्रंखला कहा जाता है. 

और इस क्रम में अगर आपसे पूछा जाये कि सबसे ज्यादा मीट कहां खाया जाता है? शायद ही आप इस सवाल का जवाब दे पाएं तो चलिए जानते हैं कि किस देश में कितना मीट खाया जाता है.

 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने मीट खाने वाले देशों की सूची साझा की है जिसमें बताया गया है किस देश में कितना मीट खाया जाता है. ग़ौर करने वाली बात यह है कि मांस में चिकन और रेड मीट को ही शामिल किया जाता है जबकि मछली या अन्य सीफूड उसमें नहीं आते.

इन दस देशों में खाया जाता सबसे ज्यादा मीट

10. अमेरिका

दुनिया में सबसे ज्यादा मांस अमेरिका में खाया जाता है यहाँ सालाना प्रति व्यक्ति 120 किलो मांस की खपत होती है. 2. कुवैत

अमेरिका के बाद दूसरा नाम कुवैत का आता है जिसमें सालाना प्रति व्यक्ति 119.2 किलो मांस की खपत होती है. 3. ऑस्ट्रेलिया

सालाना प्रति व्यक्ति 111.5 किलो मांस की खपत 4. बाहमास

सालाना प्रति व्यक्ति 109.5 किलो मांस की खपत 5. बाहमास

सालाना प्रति व्यक्ति 109.5 किलो मांस की खपत 6. न्यूजीलैंड

सालाना प्रति व्यक्ति 106.4 किलो मांस की खपत 7. ऑस्ट्रिया

सालाना प्रति व्यक्ति 102 किलो मांस की खपत 8. फ्रेंच पॉलिनेसिया

सालाना प्रति व्यक्ति 101.9 किलो मांस की खपत बरमुडा

सालाना प्रति व्यक्ति 101.7 किलो मांस की खपत अर्जेंटीना

सालाना प्रति व्यक्ति 98.3 किलो मांस की खपत

storysource: dw.com

जानिए, क्या कहता है 25 मार्च का इतिहास

इलैक्ट्रिक कारें होने वाली है पेट्रोल कारों से सस्ती

लालू से रिम्स में मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

 

Related News