इन उपायों से ज्यादा दिन चलेगा मोबाइल डाटा

आज कल हर किसी के पास एंड्रॉयड मोबाइल पहुचते जा रहे है और इनमें मोबाइल डेटा प्लान भी आम बात है. ऐसे में नेट डाटा के जल्दी ख़त्म होने की समस्या एक आम बात हो गई है. ऐसे में इन बातों का ध्यान रख कर आप अपने नेट प्लान का इस्तेमाल ज्यादा दिनों तक कर सकेंगे.

*आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डेटा के लिए लिमिट सेट कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप महीने में कितना डेटा खर्च कर सकता है.**

*ऐसे कई प्रोग्राम हैं जो डेटा सर्विस ऑन रहने की वजह से बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जैसे GPS या E-Mail सेवा.

*ऐप अपडेट करने के लिए भी बहुत डेटा इस्तेमाल होता है. आप चाहें तो सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं ताकि सिर्फ़ वाई-फ़ाई से कनेक्टेड होने पर ही ऐप अपडेट होगा, ताकि आपका मोबाइल डाटा बचा रहे.

*अगर आप ऐप्स में जाकर बैकग्राउंड डेटा विकल्प को बंद कर देंगे तो आपके डेटा का इस्तेमाल घट जाएगा.

Related News