जेट एयरवेज की फ्लाइट में मच्छरों की बाईट

लखनऊ से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में मच्छरों के काटने से यात्री परेशां हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत एयरलाइंस प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी की. हालांकि एयरलाइंस के अफसरों ने उड़ान रवाना होने से पहले उसकी पूरी तरह से सफाई कराने की बात कही है.

 

अमौसी एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9डब्लू 2663 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. लेकिन कुछ ही देर बाद मच्छरों ने यात्रियों को काटना शुरू कर दिया. यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरहोस्टेस को की. पर मच्छरों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इसके बाद यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत भरे ट्वीट किए.

 

एयरवेज़ तब हरकत में आया जब फ्लाईट में बैठे डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि फागिंग न होने से मच्छरों ने खूब परेशान किया. जेट एयरवेज के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने रूटीन फॉगिंग किए जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया. उड़ान के दिल्ली पहुंचने के बाद पैसेंजर्स ने इस सम्बन्ध में एयरलाइंस प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से शिकायत की.

 

कैब लूटकर भाग रहे बदमाशों की ट्रक से टक्कर

नागालैंड के युवक का शव मिलने से हड़कंप

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मृत 6 लोगों में 2 सगे भाई

 

 

 

 

 

Related News