फिर पानी पानी हुआ इंदौर, 4 घंटे में सवा 3 इंच बरसे बादल

इंदौर : शहर में मंगलवार शाम साढ़े सात बजे से शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी रही. कल शाम तेज बारिश के साथ 64 किमी की रफ्तार से चल रही हावाओं ने कुछ देर के लिए शहर को रोक के रख दिया था. कल रात शाम करीब 8 से 12 बजे के बीच ही बदरा 3 इंच से ज्यादा बरसे जिससे शहर में अब तक कुल (893.3 मिमी) लगभग 35 इंच बारिश हो चुकी है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बारिश जारी रहने की संभाबना .

कई इलाकों में भरा पानी

अचानक से हुई तेज बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया. विजय नगर चौराहे पर करीब 2 फुट पानी भर गया था.

तापमान में गिरावात

बारिश के कारण अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 25.7 डिग्री पर पहुच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 21.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुच गया है.

Related News