60 फीसदी स्मार्टफोन यूज़र्स 25 से कम उम्र के

स्मार्टफोन का यूज़ आज हर इंसान करता हैं और अपने पुरे टाइम में से वह काफी टाइम स्मार्टफोन में व्यस्त रहता हैं. देश भर में स्मार्टफोन यूज़ करने वाला हर एक इंसान अपने गैजेट के साथ करीबन 3 घंटे यानी 169 मिनट्स बिताता हैं. यह आंकड़ा एक मोबाइल विज्ञापन कंपनी वीसर्व की एक रिपोर्ट से सामने आया हैं. देश के 12,000 स्मार्टफोन यूज़र्स पर करीबन 3 महीने तक किये गए रिसर्च के बाद वीसर्व की स्मार्टफोन यूजर पर्सोना रिपोर्ट (एसयूपीआर) तैयार की गयी हैं.

रिपोर्ट में यह भी सामने आया की स्मार्टफोन यूज़र्स  हर साल 26 फीसदी कि दर से बढ़ रही हैं और 2017 तक यह आंकड़ा 23.4 करोड़ पर पहुँचने का अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं जबकि यह आंकड़ा 2013 तक 7.4 करोड़ था. भारतीय स्मार्टफोन के इस बढ़ते उपयोग में 25 साल से कम उम्र के भारतीयों का काफी योगदान हैं. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि स्मार्टफोन यूज़र्स के कुल प्रतिशत में 63 प्रतिशत यूज़र्स इसी आयु के हैं.

Related News