निखरी रंगत पाने के लिए मूंग दाल से बना ये फेस पैक एक बार जरूर ट्राई करे

सेहत में खाने में अनेक लाभों के साथ अब ब्यूटी में भी हरी मूंग दाल के कई लाभ देखने को मिल रहा है इसका स्मूथ टेक्सचर स्किन को कई तरह से लाभ पहुंचने वाला होता है इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है मूंग दाल से स्किन को मिलने वाले ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके बारे में..........

-मूंग दाल में त्वचा को एक्सफॉलिएट करने वाले गुण होते हैं। जो, त्वचा पर बैठी डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करते हैं। जिससे, त्वचा निखरी हुई, नयी-नयी और अधिक नर्म-कोमल दिखायी पड़ती है। इससे स्किन का टेक्स्चर भी सुधरता है और विटामिन सी और विटामिन ए त्वचा का पोषण करते हैं।

फेस पैक बनाने का तरीकामूंग दाल में त्वचा को एक्सफॉलिएट करने वाले गुण होते हैं। जो, त्वचा पर बैठी डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करते हैं। जिससे, त्वचा निखरी हुई, नयी-नयी और अधिक नर्म-कोमल दिखायी पड़ती है। इससे स्किन का टेक्स्चर भी सुधरता है और विटामिन सी और विटामिन ए त्वचा का पोषण करते हैं।

सामान खरीदकर घर लाते समय कोरोना से बचने के लिए इन टिप्स का रखे विशेष ध्यान

फिगर भी करना चाहती है मेन्टेन लेकिन खाने पे नहीं कण्ट्रोल, तो ये टिप्स आएगी आपके काम

बालो के लिए ये हेयर पैक जादू से कम नहीं, घर पर बनाकर करे इस्तेमाल

Related News