चाँद दिखते ही प्रधानमंत्री ने दी ईद की बधाई

नई दिल्ली : पुरे देश में शनिवार को ईद का जश्न मनाया जायेगा. देश के कई हिस्सों में शुक्रवार की रात एक महीने के इंतज़ार के बाद ईद का चांद नज़र आया है. पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में ईद का चांद नज़र आने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया है. वही वादियों की रानी जम्मू-कश्मीर से प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाये दी है.

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देश भर में शनिवार को ईद मनाए जाने का ऐलान किया है. ईद उल फित्तर के मौके पर राजधानी के बाजार में अभी से रौनक बरक़रार है. बाजारों में मुस्लिम परिवार जोरों से खरीददारी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में रमजान के आखिरी शुक्रवार के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए. लखनऊ के आसफी इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

Related News