एक दो दिन की देरी से पहुंच सकता है मानसून

प्रदेश में मानसून एक दो दिन की देरी से पहुंच सकता है. अभी मानसून कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में रुका हुआ है. मौसम जानकारों का कहना है कि मानसूनी हवा समुद्र में चक्रवात कमजोर होने कि वजह से तेज गति के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहा है.  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी 48 घंटे में मानसून आगे बढ़ेगा. गौरतलब है कि मानसून इस वर्ष 28 मई को ही केरल पहुंच गया. इसी लिए ये अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में मानसून  7 से 8 जून तक पहुंच जाएगा. हाला कि अब मानसून एक दो दिन और देरी से पहुंच सकता है.   

रायपुर में अभी लोगों को गर्मी से कुछ राहत है. रायपुर का दिन का तापमान अभी दो डिग्री कम हो गया है.  इसी के साथ शहर का में दोपहर का तापमान 38.6 डिग्री पर पहुंच गया है.  38.6 डिग्री तापमान के साथ शहर का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे पहुंच गया है.  रात का तापमान भी 24 डिग्री पहुंच गया. इस तापमान के साथ शहर में रात का तापमान  सामान्य से चार डिग्री कम हो गया है. रायपुर के साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर के तापमान में भी थोड़ी कमी आयी है.

हाथी प्रबंधन में लगी टीम के सदस्य अब यूनिफार्म में दिखाई देंगे

पिछले 18 वर्ष से निःशुल्क रक्तदान कर रही ये संस्था

रायपुर में खेला जाने वाला सिलिब्रिटी क्रिकेट मैच रद्द

 

Related News