पानी में बहाये गुड़ और सिक्का, शुभ होंगे सूर्य ग्रह

सूर्य ग्रह का सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर होता है। ज्योतिषियों का यह कहना है कि कुंडली में यदि सूर्य ग्रह तेज हो तो व्यक्ति न केवल तेजस्वी समान होता है वहीं उसके काम भी बिल्कुल नहीं रूकते है वहीं उसकी हर तरह विजय ही होती है। लेकिन यही सूर्य ग्रह अशुभ प्रभाव दे तो संबंधित जातक परेशानी में घिर जाता है।  सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के लिये बहते पानी में गुड़ और ताम्बे का सिक्का बहाने का उपाय प्रमुख है। 

इस उपाय को किसी भी रविवार के दिन किया जा सकता है। उपाय करने वाले को इस बात का पक्का विश्वास रखने की जरूरत है कि सूर्य देवता प्रसन्न अवश्य हो जायेंगे। ज्योतिषी को जन्म कुंडली दिखाकर ग्रहों की शुभ और अशुभ स्थिति की जानकारी ली जा सकती है। सूर्य ग्रह के शुभ प्रभाव की प्राप्ति हेतु रविवार का व्रत करने, हरीवंश पुराण का पाठ करने, भगवान विष्णु की नियमित रूप से उपासना करने, ताम्बा और गेंहू दान करने,माणिक्य रत्न धारण करने, गलत काम करने से बचने और घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में रखने संबंधी आसान उपाय भी किये जा सकते है। इसके अलावा प्रत्येक कार्य मीठा खाकर और पानी पीकर भी करना चाहिये। 

जानिये वैधव्य विष कन्या योग

जानिए क्या है नींव पूजन का सच

क्या करे जब बच्चा सिक्का निगल ले तो

 

 

Related News