मोदी के सांसद बतायेंगे- यह है नोटबंदी के फायदें

नई दिल्ली :  नोटबंदी को लेकर देश भर में मचे हाहाकार के बाद अब एनडीए के सांसद जनता को नोटबंदी के फायदे गिनायेंगे। मोदी के सांसद लोगों को यह बतायेंगे कि मोदी ने नोटबंदी कर कोई गलत नहीं किया, इससे आपको ही भविष्य में फायदा होगा।

दरअसल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए के सांसदों को यह कहा है कि वे नोटबंदी के फायदे बताने के लिये लोगों के बीच जाये। मोदी ने मीडिया और सोशल मीडिया का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिये सांसदों को निर्देश दिया है। मोदी का ऐसा मानना है कि जब तक जनता के बीच जाकर समझाया नहीं जायेगा, तब तक न तो नोटों को लेकर हायतौबा खत्म होगी और न ही जनता को नोटबंदी की वास्तविक स्थिति समझ में आयेगी।

इसके अलावा जिस तरह से विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर रखा है, उसका विपरित असर भी जनता पर नहीं होगा। मोदी ने सांसदों से कहा है कि वे किसी भी तरह से जनता का भ्रम दूर करें। सांसदों को यह कहा गया है कि वे जनता को बतायें कि कालाधन खत्म करने के लिये नोटबंदी करना कितना जरूरी था।

नोटबंदी के लिये मोदी की तारीफ की शत्रुघ्न सिन्हा ने

Related News