मोदी के गांव में धरने पर बैठे ग्रामीण

उत्तरप्रदेश/वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयापुर में जिस गांव को गोद लिया गया है वहां के रहवासी अब धरने पर बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां के पोस्ट आॅफिस के डाक वितरक राजू को हटाने के विरोध में तालाबंधी कर ग्रामीणों ने धरना दिया। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने राजू से चर्चा की और फिर उसकी तैनाती संविधा आधार पर की। अधिकारियों ने उसकी नियुक्ति की अवधि बढ़ाने की बात भी की।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण यहां संतोष सिंह को डाकपाल नियुक्त किए जाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इस पद पर राजू को ही नियुक्त किया जाना चाहिए था। मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट आॅफिस राजू के आवास में चलाया जाता है। जिसके बाद लोगों ने दफ्तर में ताला लगा दिया।
लोग मांग कर रहे थे कि ग्रामीण पोस्ट आॅफिस के पास जुटे और डाक विभाग के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे। यही नहीं बात में प्रदर्शनकारियों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Related News