मोदी ने किया लोगों को मकान देने का वादा

आगरा :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के हर एक ग्रामीण को खुद का मकान देने का वादा किया है। आगरा में मोदी ने ग्रामीण आवास योजना के शुभारंभ अवसर पर कहा कि उनका यह स्वप्न है कि जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, वे खुद के आशियाने में अपना जीवन व्यतीत करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के लाभार्थियों से मुलाकात कर पांच से अधिक लाभार्थियों को आवास के आवंटन पत्र भी सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने मथुरा पलवल चैथी परियोजना का शिलान्यास भी किया। गौरतलब है कि मोदी रविवार को बीजेपी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली में हिस्सा लेने के लिये आये थे।

स्वागत नहीं कराया

योजना शुभारंभ के अवसर पर मोदी ने खुद का स्वागत कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस दुर्घटना पर दुःख प्रकट करते यह कहा कि यह दुःख का समय है, स्वागत के लिये और भी अवसर होते है। मोदी ने रेल दुर्घटना की जांच कराने की भी बात कही है।

मोदी सरकार ने मानी 10 हजार रुपये एडवांस देने की मांग

Related News