आधुनिक हथियारों की बढ़ोतरी, सैनिकों की छंटनी

बीजिंग : चीन ने अपनी सेना को शक्तिशाली बनाने के लिये आधुनिक हथियारों की बढ़ोतरी करना तो शुरू कर दी है लेकिन सैनिकों की छंटनी भी की जाने लगी है। बताया जाता है कि चीनी सेना में से तीन लाख सैनिकों की छंटनी की जायेगी। इसके पीछे ग्रोथ रेट में कमी बताई जा रही है।

हालांकि चीन ने सैनिकों की छंटनी वाली बात से साफ इनकार कर दिया है और इसे अफवाह करार दिया। सोशल मीडिया पर चीनी सैनिकों की कटौती करने की खबर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर खबर है कि चीन आधुनिक हथियारों की बढ़ोतरी के साथ ही तीन लाख सैनिकों की छंटनी करेगा।

इधर चीनी सेना ने इस तरह के समाचारों को कोरी अफवाह बताया और कहा कि इस तरह की अफवाह दुश्मन फैला रहे है। गौरतलब है कि बीते माह ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैनिकों की कटौती करने संबंधी घोषणा की थी। अभी जमीनी स्तर पर इस तरह की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर सैनिकों को हटाने की खबर सुर्खियों में आ गई है। मालूम हो कि चीन में सैनिकों की संख्या कोई 23 लाख है और इसके चलते चीन की सेना विश्व की सबसे बड़ी सेना मानी जाती है।

चीन की महिलाएं ले रही है बॉडीगॉर्ड बनने की ट्रेनिंग

Related News