ऑनलाइन शॉपिंग में है मोबाइल्स का महत्वपूर्ण योगदान

नई दिल्‍ली : देश में लगातार बढ़ रही स्‍मार्टफोन यूजर्स की संख्‍या से इंटरनेट के साथ ही मोबाइल शॉपिंग को भी मजबूती मिल रही है. जी हाँ, इस मामले में याहू-माइंडशेयर ने एक सर्वे को अंजाम दिया है, जिसमे यह कहा गया है कि 90 फीसदी ग्राहक ट्रैवल, म्‍यूजिक और मूवीज की खरीददारी के लिए अपने मोबाइल का उपयोग करते है. जबकि इसके साथ ही 79 फीसदी ग्राहक ऐसे है जोकि प्रोडक्‍ट को खरीदने के लिए उसकी जानकारी मोबाइल से ले रहे हैं.

यहाँ पर कई लोग ऐसे भी है जो शॉपिंग भी कर लेते है. इस रिपोर्ट में ही यह बात सामने आई है कि करीब 31 फीसदी ऑनलाइन शॉपर्स ऐसे है जोकि कहते है कि इससे समय की काफी बचत होती है. जबकि साथ ही 28 फीसदी शॉपर्स ऐसे है जो डिस्‍काउंट और प्रमोशन को ऑनलाइन शॉपिंग का आधार बताते है.

इसके अलावा 21 फीसदी लोगो का यह कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग को आप कभी भी और कहीं से भी अंजाम दे सकते है. इसके अंतर्गत ही यह भी सुनने में आया है कि ऑनलाइन शॉपिंग से लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं होती और पेमेंट भी सामान घर पहुँचने के बाद ही देना होता है. इस कारण भी लोग इसे अंजाम देने में नहीं चूकते है.

Related News