मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की डेट दो माह बढ़ा दिया गया

भारतीय सेंट्रर गवर्मेंट ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को पूरी तरह लागू करने की डेट दो माह बढ़ाने का फैसला लिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कई ऑपरेटरों की ओर से पूर्ण एमएनपी के लिए जरूरी हार्डवेयर और साफ्टवेयर लगाए जा चुके हैं. इन ऑपरेटरों की ओर से इंटरनल टेस्टिंग चल रही है. इस संबध में अंतिम टेस्टिंग जल्द ही शुरू होंगी और इसे अधिकतर ऑपरेटर अगले दो माह में पूरा कर लेंगे.

सेंट्रर गवर्मेंट के अनुसार, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण( ट्राई) की 3 नवबंर 2014 की सिफारिशों को मंजूरी दी गई थी. इन सिफारिशों को छह माह के भीतर लागू करना था. बयान में कहा गया है कि एमएनपी को पूरी तरह लागू करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

इस संबध में ट्राई ने भी 25 फरवरी, 2015 को नियम जारी किए थे. इन नियमों में किसी नंबर को दूसरे नेटवर्क पर शुरू करने की और एमएनपी को पूरी तरह लागू करने के लिए डीटेल प्रक्रिया और स्टेप बताए गए थे.

Related News