गुजरात में एक और मॉब लिंचिंग, 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अहमदाबाद: सरकार द्वारा कड़े प्रावधान और सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी के बाद भी देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अलवर में रअक्बर उर्फ़ अकबर की हत्या के बाद अब दूसरा मामला गुजरात के दाहोद से सामने आया है. यहाँ भीड़ ने चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, साथ ही उसके साथी को भी बुरी तरह घायल कर दिया.

जम्मू कश्मीर: भैंस ले जा रहे बुजुर्ग पर टूट पड़ी भीड़

बताया जा रहा है कि भारूच बलाच और अजमल मोहनिया दोनों युवक कुछ ही दिनों पहले जमानत पर जेल से बाहर आए थे और दाहोद के किसी इलाके में वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे, लेकिन लोगों ने उन्हें देख लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. जिसमें अजमल मोहनिया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक भारुच बलाच बुरी तरह जख्मी हो गया. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

EDITOR DESK: चुनावी दंगल में गाय की राजनीति

दाहोद में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ मॉब लिंचिंग का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बेशक दोनों युवकों पर चोरी का आरोप था, लेकिन इनको सजा देने का अधिकार भीड़ को बिलकुल नहीं है, इस घटना में जीतने भी लोगों का हाथ है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. 

खबरें और भी:-

बकरी को माता मान, मीट खाना छोड़ें हिन्दू - बीजेपी नेता

पीडीपी नेता ने दी एक और बंटवारे की धमकी

अलवर मॉब लिंचिंग में नया मोड़, रकबर का बयान निकला गलत

 

Related News