3 वेरिएंट 2GB , 3GB और 4GB रैम के साथ आ सकता है मेज़ू का नया फ़ोन

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Meizu ने हालहि में कई स्मार्टफोन लांच किये. कुछ दिनों पहले यह भी खबर आयी है की कंपनी अपने नए टैबलेट पर काम कर रही है. वही अब एक नयी खबर आयी है की कंपनी 6 दिसंबर को नया फ़ोन मेज़ू एम5 लांच करने वाली है. अभी इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नयी आयी है ना ही कीमत के बारे में कोई जानकारी दी है.

वही नए फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 5.5 इंच की फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल्स पर काम करने वाली डिस्प्ले हो सकती है. इसमें स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर देखने को नहीं मिलेगा उम्मीद है की इसमें मीडियाटेक हीलियो पी10 (एमटी6755) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली-टी860 एमपी2 जीपीयू दिया जा सकता है. साथ ही यह फ़ोन 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वा 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जाये. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.

ये है ऐसा ई-वालेट जो किसी भी अन्य ई-वालेट से पैसे का लेनदेन कर सकता है

सेलकॉन ने लांच किये 2 नए बजट स्मार्टफोन

Related News