बांग्लादेश के लापता विपक्षी नेता भारत में

ढाका : बांग्लादेश में दो महीने से लापता विपक्ष के प्रवक्ता सलाउद्दीन अहमद के भारत में होने का दावा किया गया है। उनकी पत्नी ने मंगलवार को यह दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के संयुक्त महासचिव सलाउद्दीन की पत्नी हसीना अहमद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरे पति जिंदा हैं।" उन्होंने दावा किया कि उनके पति ने उन्हें भारत से टेलीफोन किया था। उन्होंने कहा कि वह भारत में मेघालय की राजधानी शिलांग में एक मानसिक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "मैंने आज अपने पति से बातचीत की। अस्पताल के अधिकारियों ने कॉल की थी।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने (अस्पताल अधिकारियों) आज दोपहर मुझे कॉल किया और कहा कि मुझसे मेरे पति बात करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं अब शिलांग जा रही हूं।" लेकिन उन्होंने फिलहाल यह नहीं बताया कि ढाका में लापता हुए उनके पति आखिर शिलांग कैसे पहुंचे। अहमद के लापता होने के विरोध में उनकी पार्टी ने देश भर में बीते दो महीने के दौरान कई बार विरोध-प्रदर्शन व हड़ताल बुला चुकी है। इससे पहले अहमद के परिवार ने दावा किया था कि सादे लिबास में कुछ लोगों ने खुद को बांग्लादेश पुलिस की खुफिया शाखा (डीबी) का बताकर ढाका स्थित उनके घर से 10 मार्च की रात को उन्हें उठा लिया था। पुलिस अधिकारियों ने हालांकि अहमद को गिरफ्तार करने से इंकार कर दिया था। उनकी पत्नी हसीना अहमद के दावे पर टिप्पणी करने के लिए कोई भी पुलिस प्रवक्ता तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ।

Related News