मिसबाह और अजहर अली नहीं होंगे इंग्लैंड दौरे में शामिल

कराची : पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी पाक ए टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी.

आप को बता दें कि मिसबाह और वनडे टीम के कप्तान अजहर अली सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने PCB से आग्रह किया था कि उन्हें ए टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करने दिया जाए जिससे कि वे कुछ मैच खेलकर जून में होने वाले सीनियर टीम के दौरे के लिए वहां के हालातों को समझ सकें.लेकिन PCB इससे इन्कार कर दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘‘अध्यक्ष शहरयार खान ने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के साथ चर्चा की और पाया कि अगर सीनियर खिलाड़ियों को ए टीम में जगह दी गई तो यह उभरते हुए और वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ गलत रवैया होगा.

अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान ए टीम के इंग्लैंड दौरे का आयोजन का उद्देश्य उभरते हुए और वैकल्पिक खिलाड़ियों को अनुभव मुहैया कराना है .ऐसे में हम उनसे यह मौका नहीं छीन सकते.

Related News