'मिर्जिया' और 'तूतक तूतक तूतिया' पहले ही दिन टांय-टांय फ़िस्स

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर फिल्म 'मिर्जिया' से अपने अभिनय करियर को शुरू कर रहे है. फिल्म में वे दोहरी लेकिन हटकर भूमिका में है. इस किरदार को करने के लिए हर्षवर्धन ने काफी मेहनत भी की है.

फिल्म जो की रिलीज भी हो गई है. तथा इसके साथ ही साथ एक और फिल्म है 'तूतक तूतक तूतिया'. जिसमे की हमे अभिनेता व कोरियोग्राफर प्रभु देवा नजर आ रहे है.

अनिल के बेटे की फिल्म मिर्जिया के लिए तो सुकून रहा की इस फिल्म से सिनेमाघर सिर्फ 20 फीसद तक ही भरे रहे. लेकिन 'तूतक तूतक...' का तो भगवान ही मालिक है.   

Related News