आइना बन सकता है पति पत्नी के बीच तनाव का कारण

दर्पण के कुछ ऐसे भी फायदे हैं जिनसे आप अपने घर में धन, प्रसन्नत्ता तथा खुशियो को कई गुणा बढा सकते हो. दर्पण के द्वारा आप घर में फैली नकारात्मक उर्जा को दूर कर सकते हो.

कैसे लगाए दर्पण -

1-आवासीय भवन अथवा व्यावसायिक भवन में उत्तर-पूर्व क्षेत्र ,उत्तर या पूर्व दीवार में दर्पण लगाना चाहिए इसके लगाने से आय में वृद्धि होने लगती है. और व्यवसायिक सम्बन्धी बाधाए दूर होती है .

2-शयन कक्ष में यदि दर्पण लगाना है तो उत्तर या पूर्व की दीवार पर ही दर्पण लगाना चाहिए..

3- बिस्तर के ठीक सामने आइना होने से पति-पत्नी के वैवाहिक सम्बन्धों में भारी तनाव पैदा होता है. इसके कारण पति-पत्नी के अच्छे भले सम्बन्धों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति का प्रवेश भी हो सकता है.

4- पलंग पर सो रहे पति-पत्नी को प्रतिबिंबित करने वाला दर्पण तलाक तक का कारण बन सकता है. इसलिए रात्रि के समय दर्पण दृष्टि से ओझल होना चाहिए.

5-यदि आपके घर के दरवाजे तक सीधी सड़क आने के कारण द्वार वेध हो रहा है और दरवाजा हटाना संभव नहीं है तो दरवाजे पर पाक्वा मिरर लगा दें.यह बेहद शक्तिशाली वास्तु प्रतीक है

Related News