विदेश मंत्रालय की सहमति पर जारी की गई गीता की पुरानी तस्वीर

नई दिल्ली : पाकिस्तान से 14 वर्षो बाद भारत आई गीता के परिजनों को ढुंढने की सरकार की सारी कोशिशें विफल हो रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अब इसके लिए नया तरीका अपनाया है। स्वराज ने मूक बधिर गीता की पुरानी तस्वीर जारी करवाई है, ताकि उसके परिजनों को सहुलियत हो। साथ ही स्वराज ने देश की मीडिया से भी आह्वान किया कि वो गीता के परिजनों को ढुंढने में मदद करें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गीता को भारत आए 50 दिन से उपर हो गए लेकिन अब तक महतो परिवार के साथ ही कई अन्य परिवारों ने भी अपनी बेटी बताया लेकिन सभी टीएनए टेस्ट में झूठे साबित हुए। गौरतलब है कि गीता को विदेश मंत्रालय के प्रयासों से 26 अक्टूबर को ईधी फाउंडेशन द्वारा भारत वापस लाया गया था।

फिलहाल गीता इंदौर के एक एनजीओ में रह रही है, जहाँ उससे मिलने विदेश मंत्री भी आ चुकी है। अपने इंदौर पर गीता से मिलने आई स्वराज ने तब भी सुझाया था कि गीता की हेयर स्टाइल बदल कर देखे, शायद उसके घर वाले पहचान ले।

Related News