यातायात बाधित करने के कारन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री पर मुकदमा

लखनऊः सड़क पर भीषण जाम के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके काफिले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा हजरत गंज थाने में दर्ज किया गया है। मुकदमों में 100 से अधिक गाड़ियों के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री और उनके साथ सैकड़ों समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

हजरतगंज थाना इंचार्ज संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जीपीओ से लेकर विधानसभा मार्ग तक मंत्री के काफिले में मौजूद 100 से अधिक गाड़ियों के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया था। और इसी कारण लगभग दो घटे तक पूरा मार्ग अवरूद्ध रहा। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हालांकि मंत्री बनने के बाद शनिवार को अनुप्रिया पटेल पहली बार राजधानी लखनऊ आईं थी। और पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इसके बाद वह अंबेडकर महासभा कार्यालय भी पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ समर्थकों के काफिले के कारण काफी देर तक ट्रेफिक जाम लगा रहा।

Related News