मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया बयान, पाकिस्तान मानवधिकार का गुनाहगार

नई दिल्ली:  देश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में मानवाधिकारों का सबसे बड़ा गुनाहगार है, जो पीओके में लोगों पर बेइंतहा जुल्म और अत्याचार कर रहा है.इतना ही नही नकवी ने कहा, 'दुनिया में पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है. उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लोगों पर जुल्म और अत्याचार की तस्वीर दुनिया के सामने आ चुकी है.

 पाकिस्तान आज दुनिया में मानवाधिकारों का सबसे बड़ा गुनाहगार है. पीओके में बेगुनाह लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उसके नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे और राज्य एक बार फिर से कश्मीरियत की भावना के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.

जब नकवी से प्रधानमंत्री के संबोधन के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल की टिप्पणी के बारे में  पूछा गया तो  नकवी ने आवज़ उठाकर कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए... देश और सरकार का काम हमलोग देख लेंगे. जहां तक प्रधानमंत्री के संबोधन का सवाल है, वे लोगों के दिल की बात बोलते हैं 

Related News