तय हुआ स्टील का मिनिमम इम्पोर्ट प्राइस

नई दिल्ली : सरकार के द्वारा हाल ही में स्टील सेक्टर को राहत दी गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान सरकार के द्वारा स्टील को लेकर इसकी न्यूनतम इंर्पोट कीमत (MIP) तय की गई है. आपको अधिक जानकारी देते हुए यह भी बता दे कि सरकार के द्वारा 117 स्टील प्रोडक्ट के लिए 341 से लेकर 752 डॉलर प्रति टन के बीच न्यूनतम इंपोर्ट कीमत डिसाइड की गई है.

जबकि इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि सेमी फिनिश्ड स्टील प्रोडक्ट्स के लिए 341 से 362 डॉलर प्रति टन के बीच न्यूनतम इंपोर्ट कीमत डिसाइड की गई है. वही यह भी सुनने में आ रहा है कि फिनिश्ड प्रोडक्ट के लिए 445 डॉलर से 752 डॉलर प्रति टन के बीच न्यूनतम इंपोर्ट कीमत डिसाइड की गई है.

बताया जा रहा है कि यह न्यूनतम इंपोर्ट कीमत 6 महीनों के लिए लागू की गई हैं. बाजार से ही यह बात भी सुनने को मिल रही है कि सरकार के इस फैसले का द इंडियन स्टील एसोसिएशन ने भी स्वागत किया है. इसके साथ ही उसने उम्मीद जताते हुए यह भी कहा है कि सरकार का यह फैसला स्टील सेक्टर के लिए काफी राहतभरा होने वाला है.

Related News