डर गया था नावेद के साथ आया आतंकी

नई दिल्ली: ऊधमपुर में भारतीय सेना के काफिले पर हमला करने और फिर मुठभेड़ के दौरान भागने का प्रयास करते हुए ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा पकड़े जाने वाले आतंकी नावेद उर्फ कासिम ने हाल ही में एक खुलासा किया है। आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब ने कहा कि उसके साथ आए आतंकियों में से एक आतंकी ऐन मौके पर डर गया और उसने गोलियां नहीं चलाईं।

जम्मू - कश्मीर में घुसपैठ करने वाला लश्कर - ए - तैयबा का आतंकी बाजार वाले स्थानों को निशाना बनाने का मिशन लेकर आया था। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी ने अपने 4 सदस्यों वाले दल को लेकर कहा कि वे सभी जून माह में ही भारतीस सीमा में घुसे थे। इसके लिए उन्होंने गुलमर्ग का रास्ता चुना। यहां से वे सांबा चले गए। दूसरी ओर उन्होंने बाजार को निशाना बना लिया मगर यहां सेना का कड़ा पहरा था।

उन्होंने ऐसे क्षेत्र को अपने आॅपरेशन के लिए चुना था जहां अक्सर लोग जुटते हैं और जहां अधिकांशतः भीड़भाड़ रहती है। मगर ऐन मौके पर इस आतंकी ने हिम्मत नहीं जुटाई। दरअसल अबू चिल्लाने ही लगा और फिर माफी मांगने लगा। वह खैबर पख्तूनख्वा का निवासी है।  

Related News