कश्मीर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, AK 47 सहित कई हथियार बरामद

कुपवाड़ा ​: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में खूंखार आतंकी संघठन लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. सेना को इस आतंकवादी के पास से एक एके 47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य बिस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. इस आतंकी का नाम बिलाल अहमद नजार है. अब इस आतंकी से पूछताछ की जा रही है.

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि ‘सेना ने हंदवाड़ा के द्रूशपुरा जंगलों से लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार किया है.’ उस आतंकी की पहचान बिलाल अहमद नजार के रूप में हुई है . प्रवक्ता ने बताया कि उस आतंकी के पास से एक AK 47 राइफल, एक 9 MM पिस्तौल बरामद हुई है. उन्होने बताया कि आतंकी को आगे की जांच के लिए हंदवाड़ा पुलिस को सौंपा गया है.

Related News