माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया भाषण तैयार करने वाला सिस्टम

अब एक ऐसा सिस्टम आ गया है जिसके अनुसार भाषण तैयार करने वालो के लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी | सबसे ज्यादा आसान हो जायेगा नेताओं के लिए जो निर्भर रहते है अपने भाषणों पर | ऐसे में अमेरिका की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा सिस्टम तैयार  किया जिसके अनुसार , इंसानो जैसा ही भाषण एक तकनिकी सिस्टम द्वारा तैयार किया जा सकता है|

इस तकीनीकी में उतनी ही गलतियां होती है जितनी लगभग इंसानो के द्वारा होती है | इसका मतलब यह हुआ कि अब इंसानो के जैसा ही भाषण लिखने वाला तकनिकी सिस्टम तैयार हो गया है | माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ऐसी तकनीक बना ली गयी है | माइक्रोसॉफ्ट आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस एंड रिसर्च ने ऐसा सिस्टम तैयार कर लिया है जो साधारण सी गलतियों के साथ बिलकुल उसी तरह का भाषण तैयार करने में सक्षम है जैसा भाषण पेशेवर लोग तैयार करते हैं।

टेस्टिंग के दौरान यह भी सामने आया की ज्यादातर मामलों में मनुष्य और सिस्टम में गलतियों का प्रतिशत समान है। तो कुल मिलाकर सिस्टम मानव की क्षमता के बराबर काम कर रहा है और यह सिस्टम उन्ही शब्दो का चायन भी करता है जिन शब्दो का चयन मनुष्य का दिमाग करता है |

Related News