89,990 रुपये में लॉन्च माइक्रोसॉफ्ट Surface Pro 4 टैबलेट

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने अपना टैबलेट Surface Pro 4 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट की कीमत 89,990 रुपये है. इस टैबलेट को पहले अमेजन इंडिया साइट पर उपलब्ध कराया जायेगा. इस टैबलेट की डिलिवरी 14 जनवरी से शुरू की जाएगी. Surface Pro 4 टैबलेट Surface Pro 3 का अपग्रेड वर्जन है. कम्पनी ने Surface Pro 3 टैबलेट को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था.

इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन बहुत शानदार होने वाले है. इस टैबलेट को अलग अलग वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके कोर I5 4GB रैम की कीमत 89,990 रुपये, 8GB रैम की कीमत 1,20,990 रुपये और कोर I7 8GB रैम की कीमत 1,44,990 रुपये है. Surface Pro 4 के फीचर इस तरह है इसमें 12.3 इंच के पिक्सलटच डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन, 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस टैबलेट की मोटाई सिर्फ 0.4 मिलीमीटर है. कम्पनी ने इस टैबलेट के साथ 5,990 रुपये में सर्फेस पेन को भी उपलब्ध कराया है. 12,490 रुपये में कम्पनी ने टाइप कवर कीबोर्ड भी उपलब्ध कराया है.

Related News