माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना का आ गया एंड्राइड वर्जन

नई दिल्ली : स्मार्टफोन की वजह से हम कागजों के कैलेंडर को देखना ही भूल गए है क्योंकि हमारे मोबाइल में ऐसा स्मार्ट कैलेंडर है जिसको कुछ याद करने के लिए बार बार नहीं देखना होगा बल्कि वो खुद याद दिलाएगा. अक्सर ये होता है की हम कोई भी स्पेशल तारीख भूल जाते है चाहे वो बर्थडे हो या कोई सालगिरह. इस काम के लिए वैसे तो कई एप्लीकेशन है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है. अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसका एंड्राइड वर्जन पेश किया है.

एंड्राॅयड फोन्स के लिए पेश किया गया कोर्टाना का नया वर्जन 1.9.12 कुछ नए फीचर्स के साथ आएगा जिसमें बर्थडे रिमांडर का आॅप्शन भी होगा. प्ले स्टोर में जाकर आप एप को अपडेट कर सकते हैं. अगर आपको अपने दोस्तों, घर वालों का बर्थडे याद नहीं रहता तो कोर्टाना का नया वर्जन आपके काम का है. स अपडेट का एक अन्य फीचर यह भी है कि आप मल्टीपल कैलेंडरों को एड कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ अन्य सुधार जैसे एप क्रैश बग को फिक्स किया गया है.

यंहा मिलेगा 500 के पुराने नोट के बदले 600 रुपये

फेसबुक में कैसे बचे जासूसों से

Related News